रिपोर्ट: अरविन्द कुमार

मोतिहारी । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद संजय जायसवाल ने अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने पुर्वी चम्पारण के छौड़ादानो और बंजरिया प्रखंडों के स्वास्थ्य केंद्रों में चल रहे कोविड वैक्सीनेशन का निरीक्षण किया. संजय जायसवाल ने वैक्सीनेशन में तेजी लाने का निर्देश देते हुए लोगों से वैक्सीन लेने की अपील की. इस मौके पर उन्होंने पश्चिम बंगाल के चुनाव में 200 से अधिक सीटों पर भाजपा की जीत का दावा किया है.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि पश्चिम बंगाल में विपक्ष का अस्तित्व प्रधानमंत्री मोदी बचाना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने ममता बनर्जी को दूसरे सीट से लड़ने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव हार रही हैं.
भाजपा नेता के गाड़ी से ईवीएम मिलने के बाद उठ रहे सवाल पर संजय जायसवाल ने कहा कि ईवीएम की प्रमाणिकता पर कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता है. और भाजपा नेता के गाड़ी में मिले ईवीएम को डमी बताते हुए संजय जायसवाल झेप गए.
आपको बताते चलें कि इससे पहले संजय जायसवाल हरसिद्धि थाना क्षेत्र स्थित मटियरिया में पवन गुप्ता के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने पवन गुप्ता की हत्या में शामिल आरोपियों को सजा दिलाने का भरोसा उनके परिजन को दिया. उसके बाद छौड़ादानो और बंजरिया प्रखंडों का उन्होंने दौरा किया.