रिपोर्ट:समीर कुमार झा

शिवहर। नगर थाना क्षेत्र के सुगिया कटसरी राजपूत टोला के वार्ड नंबर-12 में गैस सिलेंडर से आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गया। इस घटना में 12 लाख रुपए मूल्य की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है। ग्रामीणों के द्वारा आग लगने की सूचना जिला अग्निशमन विभाग को दिया गया। मौके पर अग्निशमन वाहन व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया। इधर पीड़ित परिवार के द्वारा अग्निशमन विभाग को एक आवेदन दिया गया, जिसमें कहा गया कि गैस सिलेंडर से आग लगने के कारण हरिनरायन सिंह, मीकू सिंह व अमन सिंह का घर जलकर पूरी तरह से राख गया है। आवेदन में और कहा गया है कि आग लगने से घर मे रखे पांच लाख नगद जो श्राद्धकर्म और घर बनबाने के लिए रखा गया था जल गया।इसके अलावा अनाज, कपड़ा, बर्तन, पांच मोबाइल, 120 बोरा सीमेंट जलकर पूरी तरह से राख हो गया। इधर बीडीओ राकेश कुमार ने घटनास्थल पर पहुँचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर दुख दर्द जाना व क्षति का आकलन किया। बीडीओ ने बताया कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द सहायता राशि दिया जाएगा।अग्निशमन पदाधिकारी रविन्द्र राम ने बताया कि आग से तीन घर जला है ।अग्निशमन वाहन के द्वारा आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। खबर लिखे जाने तक पीड़ित परिवार ने बताया कि जिला प्रशासन के तरफ से कोई सहायता राशि नही दिया गया है।