जेनरेटर से निकली चिंगारी की वजह से घर में लगी आग, अवैध आरा मिल सहित घर का सारा सामान जलकर हुआ राख!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पंकज ठाकुर की रिपोर्ट!

बांका। जिले के धोरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत जाजू कथौनी गांव में शुक्रवार की शाम एक घर में भीषण आग लगने से अवैध आरा मिल सहित घर की सारा सामान जलकर राख हो गया। आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते आग की लपटें आस-पास के खेतों में भी पकड़ ली। आग की लपटों को देख स्थानीय ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। ग्रामीणों ने ट्यूबबेल व पंप मशीन चालू कर कड़ी मशकक्त के बाद किसी आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर में चालाये जा रहे अवैध रूप से आरा मिल सहित घर का सारा समान जल गया।

अवैध आरा मिल जलकर हुआ राख
जानकारी के अनुसार मो. खुर्शीद अपने घर में चोरी छिपे अवैध रूप से आरा मिल चलाता था। जिसे लेकर शुक्रवार को भी घर के अंदर जेनरेटर चालू कर लड़की चिराई का काम कर रहा था। इसी बीच जरनेटर से निकली चिंगारी फूस में पकड़ लिया और देखते ही देखते घर सहित आरा मिल में रखा लड़की धू-धू कर जलने लगा। आनन-फानन में ग्रामीण एकत्रित होकर आग बुझाने के लिए अपने घरों से बर्तन लेकर पहुंचे और पानी की बौछार करने लगे। लेकिन आग की लपटें इतनी भीषण थी कि ग्रामीणों की एक न चली इसके बाद डीजल इंजन चला कर काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। कब तक घर सहित अवैध आरा मिल पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था।

विधायक ने पीड़ित परिवार से की बातचीत
अगलगी की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक भूदेव चौधरी ने पीड़ितपरिवार से बातचीत की। विधायक ने घर का सारा सामान जलने को लेकर दुख व्यक्त किया। स्थानीय विधायक ने क्षेत्र में लगातार हो रही अगजनी की घटना पर दुख प्रगट करते हुए कहा कि भीषण गर्मी और तेज पछुआ हवा चलने की वजह से अगलगी की घटना में लगातार इजाफा हो रहा है। इन दिनों लोगों को विशेष सर्तक रहने की जरूरत है। जरा सी लापरवाही अपको नुकसान पहुंचा सकती है।

Leave a Comment

और पढ़ें