प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट:

बेगूसराय। किसान का शव खेत से मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई । घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के पासोपुर बहियार की है। शव की पहचान चुरामन चक गांव निवासी 50 वर्षीय किसान भोला यादव के रूप में की गई है। बताया जाता है कि भोला यादव खेत गया था जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे उसी वक्त आज सुबह भोला यादव का शव खेत से मिला । बदमाशों ने भोला यादव के गले में बिजली के तार से फांसी लगाकर हत्या कर दी है । घटना की सूचना पर डीएसपी ओमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। भोला यादव की हत्या किसने और क्यों की है फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना से परिजनों व ग्रामीणों में आक्रोश है।