अनिल शर्मा की रिपोर्ट:

नवादा: रजौली प्रखंड के घसियाडीह में 2 घरों में चोरों ने जमकर चोरी की घटना को दिया अंजाम।दोनो घरों के गृहस्वामी होली को लेकर अपने गांव गए हुए थे। इसी का फायदा उठा कर चोरों ने किया लूट पाट।
बताया जाता है कि कामता प्रसाद यादव अपना घर फाइनेंस कंपनी को किराये पर दिए हैं, जिसमें cctv कैमरा भी लगा हुआ था। चोरों ने सीसीटीवी समेत बैंक में रखा तिजोरी भी ले भागा। वही चोरों ने उसी मकान में मकान मालिक समेत 2 फ्लेट में भी जमकर की लूटपाट ।
मकान मालिक ने बताया कि साढ़े छह लाख नगद और करीब 5 लाख का जेवरात चोर ले गये ।
वही दूसरे घर धमनी पंचायत के मुखिया धीरज कुमार के घर भी जमकर हुआ लूटपाट। टीवी, इन्वर्टर, बैटरी समेत नगद और जेवरात की चोरी कर ली।मौके पर पहुंची पुलिस अनुसंधान में जुटी है ।