डायन का आरोप लगाकर महिला के साथ मारपीट !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दीप रंजन सिंह की रिपोर्ट !

बांका। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अब भी रूढ़िवादी सोच के बेड़ियों में जकड़े हुए हैं। मामला जिले के जयपुर क्षेत्र अंतर्गत विशनपुर गांव का है। जहां एक महिला को डायन बताकर न सिर्फ उसके साथ मारपीट की गई बल्कि शरीर पर चावल का गर्म पानी उड़ेल दिया। इससे भी मन नहीं भरा को महिला को जबरन मैला खिलाने की कोशिश की गई। जब महिला चिल्लाने लगी तो सभी आरोपी फरार हो गए। मामले को लेकर महिला थाना पहुंची। महिला का इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है और पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

डायन का आरोप लगा महिला के साथ मारपीट
जानकारी के अनुसार विशनपुर गांव के गुलटन पंडित की पुत्रवधू बीमार रहा करती है, लेकिन गुलटन पंडित व उनका परिवार महिला का इलाज अच्छे डाॅक्टराें से कराने के बजाय गांव में ही महज साै गज की दूरी पर रह रहे पड़ोसी पर डायन हाेने का आरोप लगाते हुए मारपीट की घटना को आये दिन अंजाम दिया करते थे। महिला पर डायन हाेने का आरोप लगाते हुए गुलटन पंडित, पिंटू पंडित, गीता देवी, देवंती देवी व अन्य ने घर पर जाकर मारपीट की। इससे भी मन नहीं भरा तो चावल के गर्म पानी को पीड़िता के शरीर पर उड़ेल दिया, जिससे महिला का पीठ बुरी तरह से झुलस गई। इसके बाद महिला को मैला खिलाने का भी प्रयास किया गया। मामले को लेकर पहले भी पंचायती बुलायी गयी थी। गुलटन पंडित व उनके परिवार को पुत्रवधू रजनी देवी का इलाज अच्छे डॉक्टर से कराने की बात पंचायती में कही गयी। लेकिन आरोपी पंचायत की बात को नहीं मानते हुए पीड़िता के घर पर जाकर घटना को अंजाम दिया। जब महिला के साथ मारपीट हुई तो उनके पति अपने काम पर गए हुए थे। उनके पति मार्केट में हलवाई का काम करते हैं। पीड़ित महिला किसी तरह जयपुर थाना पहुंची और सारी बात बताई।

इस अपराध के लिए आरोपियों को मिलेगी कड़ी सजा
जयपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने बताया कि विशनपुर गांव में महिला पर डायन का आरोप लगाकर मारपीट के साथ अन्य तरह की जघन्य अपराध की घटना को अंजाम दिया गया है। पीड़ित महिला ने थाना में आकर आपबीती सुनाई है। जिसे डायरी में नोट कर लिया गया है। फिलहाल महिला का इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है। पीड़िता की और से प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन नहीं मिला है। महिला के बयान के आधार पर ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। महिला को हरहाल में न्याय मिलेगा और आरोपियों को जेल जाना पड़ेगा।

Leave a Comment

और पढ़ें