Search
Close this search box.

राजधानी के दीघा से तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अमित कुमार की रिपोर्ट :-

राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र से तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है जो विभिन्न एप्लीकेशन के जरिए अमेरिकन कस्टमर्स के कंप्यूटर पर विभिन्न तरीकों से मालवेयर को डाउनलोड करवा कर अमेरिका लोगों से करते थे साइबर फ्रॉड गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 10:30 लाख रुपए नगद के साथ-साथ एक लैपटॉप एक सीपीयू दो पेन ड्राइव 3 कार्ड रीडर 3 मोबाइल दो मोटरसाइकिल और सात विभिन्न बैंकों के पासबुक को बरामद करने के साथ-साथ बैंक में जमा कराए गए 50 हजार रुपए की रसीद को भी बरामद किया है ।।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी अम्बरीष राहुल ने बताया कि आए दिनों की तरह शनिवार को सुबह गश्ती के दौरान दीघा थाना क्षेत्र के कुर्जी स्थित एशियन हॉस्पिटल के पास एक चाय दुकान के पास खड़े तीन संदिग्ध युवकों पर पुलिस की निगाह गई और पुलिस ने चाय दुकान पर खड़े इन तीन युवकों से पूछताछ शुरू की और उनके मोबाइल को सर्च करना शुरू किया तो पुलिस ने इन युवकों के मोबाइल पर कई तरह के ऐसे एप्लीकेशन डाउनलोड देखें जिसके जरिए यह तीनों युवक साइबर फ्रॉड की घटना को अंजाम दे रहे थे । सिटी एसपी बताते हैं कि पुलिस को शक होने के बाद पुलिस ने इन तीनों युवकों को हिरासत में लिया और जब इन्हें थाना लाकर पूछताछ शुरू की गई तो इन युवकों ने पुलिस को यह जानकारी दी कि इस गिरोह का सरगना मनेर में रहकर इस ग्रुप को संचालित करता है और इस गिरोह में शामिल सदस्य रिंग सेंटर ,स्काईप ,टेक्स्ट नाउ जैसे एप्लीकेशन के जरिए और विभिन्न तरीकों से अमेरिकन कस्टमर के कंप्यूटर पर मालवीय डाउनलोड करवा कर इस गिरोह के सदस्य वैसे लोगों को इंटरनेट कॉलिंग कर इस साइबर ठगी को अंजाम दिया करते थे ।।

सिटी एसपी अम्बरीष राहुल बताते हैं कि अमेरिकन लोगों के कंप्यूटर पर मालवेयर विभिन्न माध्यमों से डाउनलोड करवाने के बाद इस गिरोह के सदस्य इंटरनेट कॉलिंग के द्वारा इन लोगों के कंप्यूटर को ठीक करने के एवज में उन्हें फर्जी प्लान बेचने के नाम पर अमेरिकन लोगों से उनके रकम का ट्रांसफर अपने विभिन्न पर जी अमेरिकन बैंक अकाउंट में करवाते थे जो भी ट्रांजैक्शन इस गिरोह के द्वारा करवाया जाता था वह डॉलर में होता था जो विभिन्न लेयर्स के बाद भारत के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता था । इस सरगना पिंटू सिंह है जो मनेर का रहने वाला है सिटी एसपी बताते हैं कि गिरफ्तार तीनों युवकों की निशानदेही पर जमीन के कॉल सेंटर पर छापेमारी की गई तो पिंटू फरार हो गया हालांकि पिंटू के घर में बने कॉल सेंटर से पुलिस को साढ़े दस लाख रुपए कैश के साथ-साथ सीपीयू पेनड्राइव कार्ड रीडर और अन्य कई सामानों की बरामदगी की गई फिलहाल गिरफ्तार साइबर फ्रॉड के नाम सिटी एसपी ने मोहम्मद दानिश अरशद , शब्बीर अहमद , आमिर सिद्दीकी को बताया है यह तीनों पश्चिम बंगाल के रहने वाले बताए गए जो हाल के दिनों में राजधानी पटना में रहकर अमेरिका के लोगों से साइबर ठगी करने का काम किया करते थे ।।

बाइट-अम्बरीष राहुल सिटी एसपी पटना ।।

Leave a Comment

और पढ़ें