दस लोगो पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पंकज कुमार जहानाबाद।

जहानाबाद।

बिजली विभाग के द्वारा बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ पूरे ज़िले में सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को टीम ने मीटर बाइपास कर एवं बिजली बिल बकाया रहने के कारण विद्युत कनेक्शन काट देने के बाबजूद भी चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ द्वारा गठित छापेमारी दल ने बिजली चोरी करते हुए दस लोगो को रंगे हाथो पकड़ा है। इस आशय की जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि जिले के करौता,रसीदपुर,जहागीरपुर,बदेता, काजिआना आदि गावो में मीटर जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान बिजली चोरी करते हुए दस लोगो को पकड़ा गया। पकडे गये लोगो में धनंजय कुमार पर 39006 अशोक कुमार पर 30804 अमरनाथ यादव पर 45664 संजू कुमार पर 11890 बसंत मिस्त्री पर 46878 मनोज कुमार पर 9060 कौशलेन्द्र कुमार पर 7630 रमेश कुमार पर 9664 अम्बिका प्रसाद पर 7814 एवं श्री मति देवी पर 7450 रुपए का आर्थिक जुर्माना लगाते हुए सम्बंधित थाना में प्राथिमिकी दर्ज करवाया है।

Leave a Comment

और पढ़ें