देश में पहली बार : एक बटन दबाते ही जमींदोज हो जाएगा ट्विन टावर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट -अनमोल कुमार :-

इसके लिए 9640 छेद में 3700 किलो बारूद का प्रयोग किया गया
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ध्वस्त की जाएंगी 32 व 29 मंजिली इमारतें

नोएडा : कल 28 अगस्त रविवार को 103 मीटर ऊंचे ट्विन टावर 9 से 12 सेकेंड में ध्वस्त हो जाएंगे। देश में ऐसा पहली बार होने जा रहा है। इन ट्विन टावर को दोपहर ढाई बजे बटन दबाकर जमींदोज कर दिया जाएगा। इसके लिए करीब 9640 छेद में 3700 किलो विस्फोटक का प्रयोग किया गया है। नोएडा के सेक्टर-93ए सुपरटेक एमरॉल्ड कोर्ट सोसाइटी परिसर में अवैध रूप से ट्विन टावर बने हुए हैं। एपेक्स टावर 32 व सियान 29 मंजिल का बना है। ऐसे में एक 103 व दूसरा 97 मीटर ऊंचा टावर है। नेशनल बिल्डिंग कोड के नियमों की अनदेखी कर इनको मंजूरी दी गई। नियमों के तहत एक टावर से दूसरे टावर की दूरी कम से कम 16 मीटर होनी चाहिए लेकिन यहां पर सिर्फ 9 मीटर दूरी ही रखी गई। खरीदारों को इन टावरों की जगह हरियाली के रूप में पार्क आदि विकसित करने का प्लान बताया गया था। अब 31 अगस्त 2021 को हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ट्विन टावर ध्वस्त किए जा रहे हैं। इससे पहले वर्ष 2014 में भी हाईकोर्ट ने इन टावरों को ध्वस्त करने का आदेश सुनाया था। एडीफाइस एजेंसी के निदेशक उत्कर्ष मेहता ने बताया कि टावर गिराने की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें