संतोष तिवारी की रिपोर्ट :-
मुजफ्फरपुर : श्री ढांढ़णसती धाम मंदिर में 17 घंटे के अखंड ज्योति प्रारम्भ किया गया
मुजफ्फरपुर : शहर के अन्नपूर्णा मंदिर स्थित श्री ढांढ़णसती धाम मंदिर में भाद्रपद अमावस्या का आयोजन 17 घंटे की अखंड ज्योति प्रारम्भ किया गया।
यह पाठ खासकर सुहागन महिलाओं के लिए किया गया। यह कार्यक्रम हर साल की तरह इस साल भी काफी उत्साह से मनाया जा रहा है।
इस महोत्सव की शुरुवात में सर्वर्प्रथम मंगल-पाठ पूजन जिसमे 101 सुहागन महिलायों द्वारा राजस्थानी परिधान मे दादी जी का मंगलपाठ जो कि मुज़फ़्फ़रपुर के मंगलपाठ वाचक श्री सोनू मुस्कान द्वारा कराया गया।
मंगलपाठ में मुख्य जजमान के रूप में चंद्रशेखर भरतिया, अनुराग भरतिया थे| मंदिर परिषर दादी जी की जय से गूंज उठा |मंदिर को भव्य पंडाल से सजाया गया| तत्पश्चात संध्या छप्पन भोग,सवामणी,श्रंगार किया गया।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी