Search
Close this search box.

लोकसभा चुनाव में सभी 40 सीटें महागठबंधन जीतेगी- तेजस्वी!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट -अनमोल कुमार:-

तेजस्वी ने कहा-बिहार भाजपा में ताकत नहीं

लोकसभा चुनाव में सभी 40 सीटें महागठबंधन जीतेगी
छापे पर कहा-विपक्ष के नेताओं को जेल भेज दो, हमारी जनता लड़ लेगी

पटना : राजद नेता व बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि बिहार में भाजपा में ताकत नहीं है और 2024 के लोकसभा चुनाव में महागठबंधन राज्य की सभी 40 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी। गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि भाजपा में तो ताकत है नहीं, ये तीनों 'जमाई' को आगे कर देते हैं। बता दें कि तेजस्वी यादव इन दिनों ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई को भाजपा के तीन जमाई बता रहे हैं। तेजस्वी यादव ने राजद सांसद फैयाज अहदम, अशफाक करीम, एमएलसी सुनील सिंह और पूर्व विधान पार्षद सुबोध राय समेत अन्य नेताओं पर सीबीआई छापे के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि जेल भेजना है तो सीधे जेल भेज दो, विपक्ष के सब नेता को जेल में बंद कर दो, फिर हमारी जनता लड़ लेगी इन जमाइयों से। उन्होंने कहा कि भाजपा में तो ताकत है नहीं इसलिए 'जमाइयों' को आगे कर देती है। डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा को असली डर 2024 के लोकसभा चुनाव का है, क्योंकि बिहार में तो एक मजबूत महागठबंधन हो गया है। भाजपा को छोड़कर सारी पार्टियां एक तरफ आ गई हैं। 2024 में बिहार की 40 की 40 सीटें महागठबंधन जीतेगी। लेकिन ये इतनी बेशर्मी पर उतर आए हैं कि छापे का सिलसिला यूं ही चलता रहेगा।

Leave a Comment

और पढ़ें