Search
Close this search box.

सुशांत के दोस्त का बडा खुलासा, युवराज ने पूछा कोई मजाक चल रहा है क्या?

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

By – Radhika Joshi Shah

NCB ने ड्रग्स कनेक्शन मे दीपिका पादुकोण,रिया चक्रवती, सारा अली खान से पुछ्ताछ की |पुछ्ताछ मे उन्होने बताया था की,सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स लेता था | इसपे सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त युवराज ने कमेंट दी है |

टाईम्स नाऊ के साथ हुये इंटरव्हयू मे ऊन्होने सीधा श्रद्धा कपूर और सारा अली खान पे निशाना साधा है , “ये दोनो सुशांत पर आरोप लगा रही है की सुशांत ड्रग्स लेता था, तो इन दोनो की कोई गलती नही है क्या? ये दोनो ऐसे आरोप सुशांत पर लगा रही है | कोई मजाक चल रहा है क्या? “

युवराज को आगे सवाल किया गया की ये दोनो ऐसा क्यु करेगी? तब उसने जवाब दिया की, दोनो को भी NDPS कानून की गंभीरता पता नही है | इससे पहले भी युवराज ने कहा था की सुशांत के शरीर पर जख्म के निशान है और ये आत्महत्या नही है |

Leave a Comment

और पढ़ें