मोतिहारी:-एक बार फिर अपराधियों के बन्दुक की तड़तड़ाहट से दहला पूर्वी चंपारण !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अरविंद कुमार की रिपोर्ट :

2 लोगों को गोली मारकर मौत की नींद सुलाया !

जी हां एक बार फिर हथियार बंद अपराधियों ने डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया है ।
घटना घोड़ासहन थाना क्षेत्र के ललुआ गांव की बतायी जा रही है जहाँ देर रात्रि जब गांव के लोग आग ताप रहे थे तभी आधा दर्जन हथियार बंद अपराधियों ने एकाएक धावा बोला और दो लोगो को गोली मार मौत के घाट उतार दिया और बन्दुक लहराते हुए चलते बने
गोलियों की तड़तड़ाहट से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही घोड़ासहन थाना सहित कई थाना पुलिस पहुच जांच में जुट गई है। ग्रामीणों के अनुसार हत्या कर फायरिंग करते हुए गांव से भागे सभी अपराधी।
मृतक की पहचान अमित कुमार व गामा राय के रूप में कई गई है। सूचना मिलते ही पुलिस पहुच शव को बरामद कर जांच में जुट गई है ।
घटना के पीछे लोग चर्चा बनाए हैं जमीन विवाद का हलाकि ये अभी पुष्ट नहीं हो पाया है कि मौत का वजह क्या है ।

Leave a Comment

और पढ़ें