प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट :
बेगूसराय में एक किसान को गोली मारकर घायल कर दिया गया । घटना शुक्रवार की रात डंडारी थाना क्षेत्र के राजोपुर गांव की है बताया जाता है कि राजोपुर गांव निवासी किसान मंजेश यादव अपने घर में था तभी घर में घुसकर 3 बदमाशों ने उसे गोली मार दी। गोली लगने से घायल मंजेश यादव को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने भाग रहें बदमाशों में से एक बदमाश को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है जिसकी पहचान गुड्डु पासवान के रूप में की गई है। मंजेश यादव ने बताया कि उसका किसी से कोई विवाद नहीं है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है।