Search
Close this search box.

सोमेश्वर नाथ का जलाभिषेक करने रात से ही कतारबद्ध रहे भक्त!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट :-

मोतिहारी, सावन की तीसरी सोमवारी पर प्रशिद्ध सोमेश्वरनाथ महादेव के जलाभिषेक के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़,कड़ी सुरक्षा के बीच श्रद्धालु डेढ़ बजे रात्रि से कतारबद्ध होकर कर रहे जलाभिषेक,श्रद्धालुओ पर हो रही पुष्प बर्षा

बिहार,पुर्वी चम्पारण, मोतिहारी ज़िले के अरेराज प्रशिद्ध मनोकामना पूरक पंचमुखी बाबा सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में देवाधि देव महादेव के प्रिय मास सावन के तीसरी सोमवारी पर श्रद्धलुओं की उमड़ी भीड़ ।रविवार देर रात्रि से शिव जयकारे के साथ श्रद्धालुओ की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन व प्रशासन द्वारा रात्रि डेढ़ बजे प्रथम पूजा के बाद भक्तों के जलाभिषेक के लिए पट को खोल दिया गया है ।पट खुलते ही हर हर महादेव,बोल बम ,ॐ नमः शिवाय के जयघोष से पूरा शिवनगरी गुंजयमान हो गया ।कड़ी सुरक्षा के बीच श्रद्धालु कतारबद्ध होकर जलाभिषेक में जुटे है ।इसबार मंदिर प्रबंधन व प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओ को विशेष सुबिधा के साथ साथ पुष्प बर्षा भी किया जा रहा ।शुक्लपक्ष की सोमवारी होने के कारण जलाभिषेक दर्शन पूजन के लिए देर रात्रि से ही श्रद्धालुओ की जैन सैलाब उमड़ पड़ी है ।मंदिर प्रबंध द्वारा महिला पुरुष के लिए अलग अलग प्रवेश द्वार व अर्घा लगाने के बाद भी रात्रि से ही तीन किलोमीटर तक भक्तों की कतार लगी हुई है ।कड़ी सुरक्षा के बीच श्रद्धालु जलाभिषेक में जुटे है।मंदिर परिसर की कमान एसडीओ संजीव कुमार,डीएसपी रंजन कुमार,सीओ पवन झा, इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार,ओपी कंचन भास्कर सहित 50 पुलिस पदाधिकारी,200सुरक्षाबल,60 एनसीसी कैडेट,व सौ दंडाधिकारी के अलावा स्वयमसेवी संस्था को लगाया गया है ।।बिहार का प्रशिद्ध मंदिर मोतिहारी जिला मुख्यालय से 28 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम कोने पर गंडक नदी किनारे अरेराज में अवस्थित है ।सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर ऐसे तो मनोकामना पूरक मंदिर कहा जाता है ।इस मंदिर में ऐसे प्रतिदिन भीड़ होती है ।लेकिन सावन मास के सोमवारी व शुक्रवार को दो लाख से अधिक श्रद्धालु पड़ोसी देश नेपाल,उत्तरप्रदेश व बिहार के भिन्न भिन्न जिलों से पहुचते है ।
सावन की तीसरी सोमवारी को प्रशिद्ध बाबा सोमेश्वर नाथ महादेव को जलाभिषेक करने के लिये श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ी है। भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन व प्रशासन काफी मुस्तैद है ।चप्पे चप्पे पर सृरक्षा व्यवस्था के साथ दर्जनों सीसीटीवी भीड़ की निगहबानी की जा रही है ।श्रद्धालुओ की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए डेढ़ दर्जन स्थानों पर ड्रॉप व फिक्स गेट के साथ साथ नियंत्रण कक्ष व अस्थायी थाना का निर्माण किया गया है ।सभी नियंत्रण कक्ष में दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी व सृरक्षा बल को तैनात किया गया है।वही मंदिर परिसर स्थित नियंत्रण कक्ष में मेडिकल टीम ,एम्बुलेंस के साथ तैनात किया गया है।पूर्वी चंपारण के अरेराज में स्थित बाबा सोमेश्वर नाथ महादेव पर उतर बिहार के जिलों सहित नेपाल के बड़ी संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी,पहलेजा,प्रयाग राज ,डोरीगंज सहित पवित्र नदियों से जलभरी कर जलाभिषेक के लिए पहुंचे है।अर्ध रात्रि ही कड़ी सुरक्षा के बीच श्रद्धालु जलाभिषेक कर मंगलकामना कर रहे है ।मंदिर प्रबंधन व प्रशासन इस बार श्रद्धालुओ के स्वागत के लिए प्रवेश द्वार पर पुष्प वर्षा की व्यवस्था किया गया है ।जो आकर्षक का केंद्र बना हुआ है ।भक्तों की सुबिधा व ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने को लेकर शहर में दो पहिया से लेकर सभी प्रकार के वाहन प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया गया है ।एसडीओ संजीव कुमार व डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि दर्शन पूजन करने आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुबिधा को ध्यान में रखकर उत्तम प्रकाश,साफ सफाई,शुद्ध पेयजल, स्वास्थ्य ,जाम से निदान की व्यवस्था किया गया है ।श्रद्धालु कतारबद्ध होकर जलाभिषेक कर रहे है ।मंदिर महंत रविशंकर गिरी ने बताया की सावन मास अपने पड़ाव की ओर बढ़ रहा है ।सावन मास की शुक्ल पक्ष की सोमवारी होने के कारण श्रद्धालु की अत्यधिक भीड़ बढ़ी है ।श्रद्धालुओ की सुबिधा को ध्यान में रखकर पूरी तैयारी की गई है ।भक्त कतारबद्ध होकर जलाभिषेक कर रहे है।

Leave a Comment

और पढ़ें