Search
Close this search box.

रिक्शा चालक ने कहा हर जगह मिलता है शराब इसलिए पीकर आये!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट :-

बेगूसराय में सुशासन सरकार की शराबबंदी अधिनियम 2016 की खुलेआम पोल खोलते एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक ई रिक्शा चालक 3 मरीजों को शराब के नशे की हालात में लेकर बेगूसराय के सदर अस्पताल पहुंचा ये वही सदर अस्पताल है जिसे पूरे बिहार में पिछले वर्ष सुरक्षा व्यवस्था से लेकर स्वास्थ्य व्यवस्था तक प्रथम पुरस्कार मिला था, यह वीडियो सामने आने से सदर अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई.जब ई रिक्शा चालक सदर अस्पताल में मरीजों के साथ हंगामा करने लगे। जब जब नशेड़ी ई रिक्शा चालक से पूछा गया कि आप शराब पीकर क्यों आए हैं सदर अस्पताल तो चालक ने कहा कि बेगूसराय में सभी जगह शराब मिलता है और मैं 50 बोतल शराब पी गया है, और वह चुपके से सदर अस्पताल में मरीज को लेकर जान बचाने पहुंचा है, जब उससे पूछा गया आपको कोई रोका नहीं तो वह बोला चुपके से आया है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि शराबबंदी के बीच सरेआम शराब पीकर एक ई रिक्शा चालक नशे में रिक्शा चला रहा है बल्कि यात्री को लेकर सदर अस्पताल तक पहुंच रहा है और खुलेआम शराब पीने की बात कबूल भी कर रहा है जो शराबबंदी की ना सिर्फ पोल खोलता है बल्कि पुलिस प्रशासन के दावे की भी पोल खोल रहा है। हालांकि कुछ देर में सदर अस्पताल में हो-हल्ला के बाद वह मरीज को उतार कर ई रिक्शा चालक किराया लेकर वहां से भागने में सफल रहा। खुलेआम शराब पीकर ई रिक्शा चलाने के दौरान नशे में होने की वजह से कभी भी कोई हादसा भी हो सकता है।

Leave a Comment

और पढ़ें