रवि शंकर शर्मा की रिपोर्ट!
मरांची थाना द्वारा 1हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब नष्ट किया गया साथ ही देशी शराब बनाने वाली 3 भट्ठीयां भी ध्वस्त कर दी गई. मरांची थानाध्यक्ष अनिल कुमार को कसहा दियारा क्षेत्र में देशी शराब बनाये जाने की गुप्त सुचना प्राप्त हुई जिसके आलोक में कार्रवाई करते हुये उन्होंने दियारा क्षेत्र में छपामारी शुरु कर दी, इस दौरान कई भट्ठीयां नजर आई जिसे पुलिस ने ध्वस्त कर दिया, साथ ही सैकड़ो लीटर जावा महुआ को भी विनष्ट कर दिया. थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया की उन्हें दियारा में देशी शराब बनाये जाने की गुप्त सुचना मिली और वे अपने टीम के साथ दियारा में छापेमारी को निकले, इस अभियान में थानाध्यक्ष और उनकी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुये,3 भट्ठीयां ध्वस्त करने के साथ ही 1 हजार लीटर जावा महुआ भी विनष्ट कर दिया जबकी 15 लीटर देशी शराब भी जब्त कर लिया. दियारा का खुला क्षेत्र होने के कारण कारोबारियों ने पुलिस को पहले ही देख लिया और भागने में कामयाब रहे!