Search
Close this search box.

नालंदा:-निःशुल्क पानी मुहैया कराए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जमकर काटा बवाल!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: ऋषिकेश कुमार

मुख्यमंत्री के गृह जिले से मामले का वीडियो तेजी से हो रहा वायरल!

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से व्ययरल हो रहा है, जिसमे ग्रामीण हाथों में लाठी डंडे लेकर बिजली बिल व पानी के लिए हंगामा करते नजर आ रहे है।बिहार के मुख्यमंत्री के गृह जिला नालंदा अंतर्गत सकरी पंचायत ग्रामीणों ने निःशुल्क पानी की मांग को लेकर जमकर वबाल मचाया। महिलाओं ने टंकी के पास जाकर विरोध करते हुए कहा कि खाने का एक-एक दाना नहीं है घर में। लॉकडाउन से सभी घर में बेरोजगार पड़े हुए हैं। ऐसी हालत में 500 सौ रुपया जो जन धन का पैसा है उससे घर चलाएं या बिजली- पानी का बिल भरे। महिलाओं ने एक स्वर में भारत के प्रधानमंत्री और नीतीश कुमार से पानी की फ्री व्यवस्था व्यवस्था करने की मांग की है ,ताकि वे लोग जीवन यापन कर सके। अन्यथा पानी के कनेक्शन को काट दिया जाए। पैसे की भारपाई करने में वे लोग असमर्थ हैं। साथ ही ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि बड़े-बड़े लोगों के यहां मोटर लगाकर के पानी भर लिया जाता है,जिससे गरीब तबके के घर में 10 मिनट भी पानी नहीं चलता है। वावजूद पानी के बिल काफी मात्रा में आ रहे हैं। अगर सरकार इस प्रॉब्लम पर विचार नहीं करती है तो सकरी गांव के पंचायत ही नहीं बल्कि हजारों लोग लाखों लोग आकर के मुख्यमंत्री आवास घेरने का हम लोग काम करेंगे।

Leave a Comment

और पढ़ें