मुख्यमंत्री ने जैवलीन थ्रो में रजत जीतने पर नीरज चोपड़ा को दी बधाई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रवि शंकर शर्मा!

वर्ल्ड एथलेटिक्स चौंपियनशिप के जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में भारत के लिये रजत पदक जीतने पर मुख्यमंत्री ने श्री नीरज चोपड़ा को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं

पटना, 24 जुलाई 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अमेरिका के यूजीन में चल रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चौंपियनशिप के जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में भारत के लिये रजत पदक जीतने पर श्री नीरज चोपड़ा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जैवलिन थ्रो में भारत के श्री नीरज चोपड़ा ने रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। उनकी कड़ी मेहनत, जुनून और दृढ़ संकल्प ने ही आज उन्हें इस मुकाम पर पहुँचाया है। उन्होंने रजत पदक जीतकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जिस पर पूरा देश आज गौरवान्वित है । वे निरंतर प्रगति के शीर्ष पर पहुँचें और देश का नाम रौशन करते रहें, ऐसी मेरी कामना है।

Leave a Comment

और पढ़ें