धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट :-
मोतिहारी सुगौली,फुलवरिया पंचायत में बन रहा डंपिंग सेंटर,लोग कर रहे हैं विरोध।
:मोतिहारी, के सुगौली प्रखंड आपको बता दें कि आज फिर से फुलवरिया पंचायत में डंपिंग सेंटर का निर्माण शुरू हो गया है।यह डंपिंग सेंटर पहले से ही विवादों का जड़ रहा है, फुलवरिया पंचायत के ग्रामीणों का कहना है कि यह कचरा सेंटर बस्तियों के बीच मे बन रहा है जो कि ग्रामीणों के लिए सिरदर्द बना हुआ है, जब बस्तियों के बीच मे यह कचरा सेंटर बनेगा तो अनेको प्रकार की बीमारियों का सामना ग्रामीणों को करना पड़ेगा।ग्रामीणों के द्वारा जब बिरोध किया गया तो स्थानीय मुखिया के द्वारा विरोध कर रहे लोगो पर एफ.आई.आर. दर्ज करा दिया गया।वही ग्रामीणों के द्वारा सुगौली प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,और जिलाधिकारी को भी आवेदन दिया गया है, उप विकास आयुक्त के द्वारा पत्रांक 1531 में सुगौली प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को आदेश भी दिया जा रहा है कि अगर डंपिंग सेंटर बस्तियों के बीच मे है तो जांच कर जगह को बदला जाए।लेकिन बिना जगह बदले फिर से उसी जगह पर डंपिंग सेंटर का निर्माण मुखिया और प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के द्वारा कराया जा रहा है। आइये देखते हैं किस्थानीय लोगों का क्या कहना है।और सुगौली प्रखण्ड विकास पदाधिकारी और पंचायत के मुखिया का क्या कहना है देखिये।
बाइट :—- सुरेंद्र कुमार
वाड सदस्य पति,
बाइट :—- तेज प्रताप त्यागी
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी
बाइट :—- मुखिया अवधेस कुशवाहा,
बाइट :—- ग्रामीण।