Search
Close this search box.

अपनी मौत की खबर पर बोले हास्य कवि-मैं सुरेंद्र शर्मा जिंदा धरती से बोल रहा हूं…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट -अनमोल कुमार–

कहा-मुझे संवेदना देने के लिए इंतजार करना होगा, अभी तो मुझे और हंसाना है
पंजाब के कॉमेडियन, कवि सुरिंदर शर्मा के निधन से कंफ्यूज हुए प्रशंसक

नई दिल्ली : पंजाब के जाने माने कॉमेडियन, लेखक और शायर सुरिंदर शर्मा के निधन के बाद इंडस्ट्री में शोक पसरा हुआ है। सुरिंदर शर्मा के निधन की खबर आने के बाद जहां फैंस दुखी हुए, वहीं कुछ मीडिया पोर्टल्स ने उन्हें प्रसिद्ध हास्य कवि सुरेन्द्र शर्मा समझ लिया। फिर क्या था सोशल मीडिया पर हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा की तस्वीर वायरल होने लगी। कई फैंस ने उन्हें श्रद्धांजलि देना तक शुरू कर दिया था। इसके बाद खुद सुरेंद्र शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपने ही अंदाज में वीडियो जारी कर साफ किया कि उन्हें कुछ नहीं हुआ है और वह जिंदा हैं।
पति-पत्नी पर अपनी कविताओं से लोगों को गुदगुदाने वाले हास्य कवि ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया- ‘मैं जिंदा हूं’। सुरेंद्र शर्मा ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि प्रिय दोस्तों, मैं सुरेंद्र शर्मा हास्यकवि जिंदा धरती से बोल रहा हूं। आप ये नहीं सोचे कि मैं ऊपर जा चुका हूं। किसी और पंजाब के कलाकार का निधन हुआ है। मैं उस कलाकार के परिवार को अपनी संवेदना देना चाहता हूं और जो लोग मेरे लिए संवेदना देना चाहते हैं, उन्हें कुछ साल और इंतजार करना होगा। अभी तो मुझे लोगों को और हंसाना है। इससे ज्यादा मैं और अपने जिंदा रहने का सबूत नहीं दे सकता। आप स्वस्थ रहें, मस्त रहें और सब लोग तंदुरुस्त रहें।

Leave a Comment

और पढ़ें