रवि शंकर शर्मा
बाढ़ के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र सिरसी गांव निवासी लक्ष्मी नारायण सिंह और उसके पुत्र धर्मेंद्र कुमार सोमवार के दिन बाल न्यायालय में 2 साल पूर्व अपने पुत्र की निर्मम हत्या मामले में गवाही देकर अपने गांव वापस लौट रहे पिता पुत्र के ऊपर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया ताल क्षेत्र के सुनसान इलाके में बाइक से पीछा करते हुए पिता पुत्र पर गोलीबारी की गई हादसे में पिता लक्ष्मी नारायण सिंह की मौत हो गई वहीं पुत्र 23वर्षीय धर्मेंद्र कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया घायल के गर्दन में गोली लगी है लेकिन गोली घायल करते हुए निकल गई हालांकि पुत्र की भी हालत खराब बताई जा रही है घटना के बारे में बताया जाता है कि 2 साल पूर्व लक्ष्मी नारायण के पुत्र धर्मवीर कुमार की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी जिसका मुकदमा बाढ़ न्यायालय में चल रहा था जिसको लेकर गवाही देने के लिए सोमवार के दिन पिता-पुत्र न्यायालय आया था और गवाही देने के बाद घर वापस लौट रहा था तभी घटना घटी घटना अथमलगोला थाना क्षेत्र में घटी है अथमलगोला थाना क्षेत्र के करजान बड़हिया गांव के पास अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया घटना की सूचना पाते ही बाढ़ के ए एसपी अरविंद प्रताप सिंह मौके पर पहुंचकर परिजनों से बातचीत करते हुए अपराधियों की खोजबीन शुरू कर दी है वहीं कई थाने की पुलिस छापेमारी के लिए निकल चुकी है/ घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल है
वाइट–
01-अरविंद प्रताप सिंह एएसपी बाढ़
02- धर्मेंद्र कुमार घायल




