बहर जतरा में पूजा पाठ को लेकर दो पक्ष में भिडंत!

SHARE:

REPORT- DHIRAJ SHARMA

भागलपुर नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना छेत्र के गोपालपुर में बहर जत्रा में पूजा पाठ को लेकर के बौनी दास का पुत्र संजीव दास ,अजय कुमार दास और मखरु दास के पुत्र प्रमोद दास एक दूसरे से मारपीट करने का मामला सामने आ रहा है। वही सैकड़ों ग्रामीणों ने बताया की बहर जत्रा को लेकर की मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रसाद का वितरण किया जा रहा था, तभी संजीव दास और अजय कुमार दास दोनो पूजा स्थल पर पहुंच कर गाली गलौज करते हुए उसका जमीन होने की बात कह कर मारपीट करने लगा।वही दोनो पच्छ को पूछ ताछ को लेकर गोपालपुर थाना पर रखा गया है।

ग्रामीणों ने लगाया थाना पर मौजूद अधिकारियो द्वारा गाली गलौज का आरोप

वही जब सैकड़ों ग्रामीण महिला पुरुष सच्चाई बताने के लिए गोपालपुर थाना पर पहुंचा तो ग्रामीणों से सच्चाई सुनने के बजाय वहां पर मौजूद अधिकारियो द्वारा गाली गलौज कर भगाने का आरोप लगाया गया। वही हम आपको बता दे की उक्त दोनों पक्ष अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति से तालुकात रखते है।वही सभी महिला और पुरुष सभी थाना परिसर के बाहर घंटो अपनी फरियाद सुनाने के लिए खड़े रहे लेकिन उनलोगो की कोई भी बात नही सुनी गई और सभी लोग अपने अपने घर लौट गए। वही पिछले कुछ ही दिन पूर्व कमजोर वर्ग के एडीजी पटना अनिल कुमार यादव के द्वारा नवगछिया पुलिस जिला में घंटो बैठ करके जांच परताल करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया था।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें