ऑटो से बायपास पुलिस ने किया 116 बोतल विदेशी शराब बरामद!

SHARE:

Report – Dheeraj Sharma :-

बायपास टीओपी थाना अध्यक्ष ओम प्रकाश के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर रविवार की देर शाम एक ऑटो से 116 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है। हालांकि, तस्कर और लाइनर मौके से फरार होने में सफल रहा। जानकारी के मुताबिक झारखंड से तस्करी कर एक ऑटो से शराब की खेप लाई गई थी। गुप्त सूचना पर पुलिस ने कजरैली बायपास से ही पीछा करते हुए मधुसूदनपुर इलाके के रामपुर गांव स्थित एक बगीचा से शराब लदा ऑटो जब्त कर बायपास टीओपी लाया। ऑटो की जांच में रॉयल प्लेयर विदेशी ब्रांड के शराब 375 एमएल का 100 बोतल और 750 एमएल 16 बोतल मिला कर कुल 49.50 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया है। इस संबंध में डीएसपी विधि व्यवस्था डॉ. गौरव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि तस्कर और लाइनर को चिन्हित कर लिया गया है और शीघ्र ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें