Search
Close this search box.

सांसद रामकृपाल यादव ने किया गंगा दियारा क्षेत्र का दौरा,कटाव वाले इलाकों को देखने का दिया निर्देश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट – अनमोल कुमार

पटना—दानापुर दियारा वासियों और मनेर के दियारा से सटे लोगों को कटाव से निजात मिलने जा रहा है यह कटाव से निजात दिलाने के लिए सरकार ने जियो बैग को सुव्यवस्थित किया है ताकि कटाव ना हो तस्वीरों में भी आप देख सकते हैं इसका जायजा लेने के लिए पाटलिपुत्र संसद रामकृपाल यादव सांसद ने मनेर और दानापुर पहुंचकर जायजा लिया है । लगभग साढ़े 6 करोड़ की राशि आवंटित हो गई है और इस पर काम भी लगा हुआ है लगभग 5 किलोमीटर कटाव वाले क्षेत्र में यह जिओ पैक लगाए जा रहे हैं इससे रतन टोला के आस-पास के गांव को फायदा मिलेगा साथ ही दानापुर दियारा के इलाकों को भी काम हो रहा है इससे फायदा मिलेगा इस मौके पर सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि सांसद रहते दानापुर पर हमारा पहले भी नजर रहा है और अब पाटलिपुत्र सांसद है तो मनेर को भी ध्यान दे रहे है । किस तरह से दियारा से सटे लोगों को सुरक्षित करना है इसको लेकर के हमने बात की थी सरकार से और सरकार को हम धन्यवाद देंगे के क्षेत्र को बचाने के लिए इतना बड़ा काम हुआ है फिलहाल 10 करोड़ की राशि दियारा के कटाव को रोकने के लिए लगाया जा रहा है जिससे कई गांव को कटाव से बचाया जा सकता है

Leave a Comment

और पढ़ें