Search
Close this search box.

नितीश बिहार की सेवा करेंगे, राष्ट्रपति के दौड़ मे शामिल नहीं – ललन सिंह

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Report – Anmol Kumar

जदयू नेताओं ने कहा-नीतीश नहीं होंगे राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार

पार्टी अध्यक्ष ने कहा-नीतीश कुमार बिहार में रहकर ही जनता की सेवा करेंगे

रिपोर्ट – अनमोल कुमारपटना : राष्ट्रपति चुनाव की घोषणा के बाद बिहार की राजनीति में अटकलें लगाई जा रही हैं कि एनडीए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राष्ट्रपति उम्मीदवार बना सकती है। इस बीच जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने बड़ा बयान देते हुए शनिवार को कहा कि नीतीश कुमार की राष्ट्रपति बनने की कोई इच्छा नहीं है, वे बिहार में रहकर ही जनता की सेवा करेंगे। न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक ललन सिंह शनिवार को लखीसराय जिले में पार्टी के एक कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उनसे पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार राष्ट्रपति के उम्मीदवार होंगे? के जवाब में ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को बिहार की जनता ने 2025 तक मुख्यमंत्री बनाया है। वे तब तक सूबे की जनता की सेवा करते रहेंगे। उनकी राष्ट्रपति बनने की कोई ख्वाहिश नहीं है।

इसके अलावा जदयू के अन्य नेताओं और नीतीश कैबिनेट के मंत्रियों ने भी साफ कर दिया कि मुख्यमंत्री की राष्ट्रपति बनने की कोई इच्छा नहीं है। मंत्री ब्रिजेंद्र प्रसाद यादव ने भी कह चुके है कि सीएम खुद अपनी राष्ट्रपति की दावेदारी खारिज कर चुके हैं। मंत्री अशोक चौधरी और संजय कुमार झा ने भी ये ही बात कही। हालांकि सीएम नीतीश कुमार ने खुद अभी तक इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Leave a Comment

और पढ़ें