Search
Close this search box.

डीएम एसपी ने बेगूसराय जेल मे किया घंटो तक छापेमारी!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट

बेगूसराय मंडल कारा में सरकार के निर्देश के पालन करते हुऐबेगूसराय डीएम रोशन कुशवाहा और एसपी योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने करीब 2 घंटे तक छापेमारी अभियान चलाया और पूरे जेल का निरीक्षण किया गया। डीएम रोशन कुशवाहा ने बताया कि सप्ताहिक जेल निरीक्षण के सरकार के निर्देश के आलोक में जेल की सुरक्षा व्यवस्था सहित कई बिंदुओं का निरीक्षण की गई साथ ही छापेमारी की गई। जेल के सुरक्षा को और मजबूत कैसे किया जाए, जेल में रहने वाले कैदियों को सुधार के लिए क्या प्रयास किए जा सकते हैं इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरा लगाने सहित कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल की गई और आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। सुबह 7 बजे के करीब एसडीओ और डीएसपी के नेतृत्व में जेल में छापेमारी अभियान शुरू किया गया और 8 बजे डीएम और एसपी दल बल के साथ जेल पहुंचे और करीब डेढ़ घंटा तक जेल का अंदर और बाहर निरीक्षण किया। बताया जाता है कि सरकार के द्वारा हर सप्ताह जेल के सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने का आदेश दिया गया है इसी आदेश के आलोक में आज डीएम और एसपी ने जेलों का निरीक्षण किया है। छापेमारी में क्या सब बरामद हुआ है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
बाईट- रोशन कुशवाहा, डीएम बेगूसराय

Leave a Comment

और पढ़ें