Search
Close this search box.

🇺🇸 🔫 📚 अमेरिका में बच्चे अब बंदूकों के साए में पढ़ेंगे , टीचर्स अपने साथ लाएंगे गन ‼️

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अमेरिका से आलोक कुमार झा शंखनाद के लिए

अमेरिका के स्कूलों में अब टीचर्स को भी क्लासरूम में बंदूकें ले जाने की इजाजत होगी. अमेरिका में एक कानून लाने की तैयारी की जा रही है. इसके तहत वहां स्कूल में पढ़ाने वाले टीचर्स को अपने पास बंदूक रखने का अधिकार होगा. अगर इस दौरान किसी स्कूल में मास शूटिंग की कोई घटना होती है तो ये टीचर्स अपनी बंदूकों से अपराधियों का मुकाबला करेंगे. यानी अब अमेरिका के स्कूलों में बच्चे बन्दूक के साए में बुक्स पढ़ेंगे । अमेरिका में इस समय टेक्सास समेत कुल 28 राज्य ऐसे हैं, जहां पायलट प्रोजेक्ट के तहत कई स्कूलों में पहले से ही टीचर्स अपने साथ बंदूकें लेकर आ रहे हैं. इन शिक्षकों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग भी वहां की सरकारों ने दी है. लेकिन अब इस प्रोजेक्ट को कानून का रूप दिया जा रहा है. अमेरिका दुनिया का शायद इकलौता ऐसा देश होगा, जहां बच्चों के साथ शिक्षक भी बंदूकें लेकर स्कूल आएंगे. वैसे अमेरिका का एक मशहूर रॉक बैंड है, जिसका नाम है Guns N’ Roses . लेकिन इस कानून के बाद अमेरिका में Guns N Books का कल्चर आ जाएगा. स्कूलों में शिक्षकों को हथियार देने का ये आइडिया पहली बार पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प को आया था. वर्ष 2018 में उन्होंने कहा था, अमेरिका में गन कल्चर को तभी रोका जा सकता है, जब ये हथियार बुरे लोगों से लेकर अच्छे लोगों को दे दिए जाएं ▪️

Leave a Comment

और पढ़ें