Search
Close this search box.

दहेज की खातिर गर्भवती महिला की निर्मम हत्या

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ऋषिकेश की रिपोर्ट

नालंदा में 7 माह की गर्भवती महिला की हत्या, पति की मांग मे मोटरसाइकिल नहीं देने पर घटना को दिया अंजाम।

एंकर–बिहार में एक और सरकार दहेज मुक्त बनाने के लिए तरह-तरह के जागरूकता अभियान के साथ-साथ लोगो को जागरूक करने का काम किया गया ताकि शादी के समय न दहेज़ ले और न दे, लेकिन मुख्यमंत्री के गृह जिले मे ही दहेज़ की मांग किया जा रहा है यदि मांग पूरा नहीं किया गया तो शादी के बाद ससुराल पक्ष के लोग विवाहिता की हत्या कर देते है…ताज़ा मामला दीपनगर थाना इलाके के समस्ती ही गांव की है, बुधवार की रात पति अपनी ही गर्भवती पत्नी को हत्या कर दिया, हत्या करने के बाद पति फरार हो गया, बताया जाता है कि पति मोटरसाइकिल की मांग कर रहा था शादी के 1 साल बीता भी नहीं कि विवाहिता की हत्या कर दिया गया, हत्या के बाद मायके के परिवार वालों में कोहराम मच गया है.. मृतिका महिला रुकमणी देवी की शादी समस्ती गांव निवासी सूरज पासवान से हुआ था, शादी के बाद से ही बाइक और सोना की मांग करने लगा था 7 माह की गर्भवती होने के कारण मायके के परिवार वालों ने कहा कि बच्चा पैदा होने के बाद मोटरसाइकिल दे दिया जाएगा, मगर यह बात पति को नहीं पच पाया।
मृतिका महिला के बुआ पार्वती देवी ने बताया कि रुक्मिणी की शादी की एक साल अभी अच्छे से गुजरा भी नहीं है और इसकी हत्या कर दी गई, इन्होने कहा की रुकमणी देवी शेखपुरा जिला के पिंजड़ी गांव मायके हुआ, 2021 मे धूम धाम से शादी नालंदा जिले के समस्ती गाँव मे किया गया था, शादी के बाद लड़का मोटरसाइकिल, सोना की मांग करता था, 10 दिन पहले लड़का अपने ससुराल आया उसके बाद अपनी पत्नी को ले गया था, मायके के परिजन बिदाई नहीं कर रहे थे लेकिन लड़का जबरदस्ती ससुराल से लेके चला गया फिर लड़की की हत्या कर दी गई।दीपनगर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने बताया कि सूचना मिलने के बाद गाँव पुलिस पहुंची, फिर मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है लड़की के परिवार वालों दहेज की मांग पूरा नहीं करने पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं मामला जो भी हो जांच की जाएगी फिलहाल शव को पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

बाइट।मृतक के रिस्तेदार

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Leave a Comment

और पढ़ें