उच्चकों से अकेले भिड़ा पुलिस अधिकारी

SHARE:

पटना पुलिस के इस अधिकारी का गजब कारनामा… बाइक सवार उचक्कों से अकेले भीड़कर राहगीर का मोबाइल दिलाया वापस!

:- पटना ग्रामीण से अंकित त्रिपाठी की रिपोर्ट

(फतुहा): पुलिस के एक अधिकारी के अलग अंदाज को देखकर आप सभी भी हैरत खाएंगे. पुलिस के इस सकारात्मक भूमिका को देखकर लोग पुलिस को अपने दोस्त के रूप में ही देखेंगे. हम बात कर रहे हैं फतुहा थाना में पदस्थापित एसआई ललित विजय का, जिन्होंने अपनी कार्यशील से पुरे पटना पुलिस का सिर गर्व से ऊंचा किया है. मामला मंगलवार का है, जहां वे पटना से फतुहा लौट रहे थे, इसी क्रम में बाइक पर सवार दो उचक्के दिनदहाड़े राहगीर का मोबाइल झपटकर भागने लगे.सादे वर्दी में होने के बावजूद ललित विजय ने उनका पीछा किया और पाटलीपुत्र थाना स्थित साई मंदिर के पास उन्हें ओवरटेक कर पकड़ लिया. इस दौरान दोनों उचक्कें और ललित विजय के बीच खुब धक्का-मुक्की हुई. इस दौरान उन दोनों का बाइक सड़क पर गिर गया. हालांकि एक किसी तरह भाग गया लेकिन एक गिरफ्त में आ गया. पुलिस के इस अंदाज को देखकर लोगों ने काफी सराहना की. ये सब वाक्या होने के बाद उन्होंने पाटलीपुत्र थाने को सूचना दी व लुटेरे को थाने के हवाले कर दिया!!

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें