Search
Close this search box.

पुरुषों की तुलना में महिलाएं आगे :- भुवन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अख्तर शफी की रिपोर्ट


आज सर्जना निखार शिविर के दूसरे दिन नृत्य,गायन एवं मेहंदी का कला सिखी छात्राएं

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिविर के आज दूसरे दिन 100 से अधिक छात्राओं ने लिया प्रशिक्षण इस प्रशिक्षण में नृत्य,गायन एवं मेहंदी विद्या का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण का शुरुआत करते हुए जिला संयोजक भुवन पांडेय ने बताया कि आज देश के सभी क्षेत्रों में पुरुष की तुलना में महिलाएं आगे हैं वे चाहे शिक्षा की बात हो खेल की बात हो या फिर कोई भी क्षेत्र हो महिलाएं आज पंक्ति की अगली कड़ी में खड़ी है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंकिता राज ने बताया कि विद्यार्थी परिषद ना केवल छात्र राजनीति करता है बल्कि छात्र राजनीति के अलावा छात्र छात्राओं के व्यक्तिगत विकास के लिए भी कार्य करता है राष्ट्र का पुनर्निर्माण व्यक्ति निर्माण से ही संभव है इसलिए सबसे पहले हम व्यक्ति निर्माण की बात करते हैं वही नगर सह मंत्री अंजलि तिवारी ने बतायी कि 7 से 14 जून तक चलने वाली सर्जना निखार शिविर मे छात्राओं में एक अलग तरह का उत्साह देखने को मिल रहा है सभी प्रतिभागी उत्साहित होकर प्रशिक्षण ले रही हैं प्रशिक्षण उपरांत यह सभी अपनी अपनी विद्या में मुकाम हासिल करेंगी। शिविर को सफल बनाने में प्रमुख रूप से भूमिका महिला महाविद्यालय के अध्यक्ष लवली कुमारी, एस.बी.महाविद्यालय कॉलेज सह मंत्री अंजली कुमारी,काजल कुमारी,आदिती कुमारी,बंटी कूमारी,समाक्क्षी कुमारी को अहम योगदान रहा। प्रशिक्षण देने वाले में गायन मोहित सर, नृत्य विकास सर एवं मेहंदी अंजली कुमारी थी।

Leave a Comment

और पढ़ें