Search
Close this search box.

अपने सभी प्रवक्ताओं की भाजपा ने की ‘बोलती बंद’

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अनमोल कुमार की रिपोर्ट

धार्मिक मुद्दों पर बयान देने से पूर्व पार्टी से लेनी होगी अनुमति

कानपुर हिंसा पर न कोई बयान देगा न टीवी डिबेट में हिस्सा लेगा

: भारतीय जनता पार्टी ने नूपुर शर्मा और नवीन कुमार पर निलंबन की कार्रवाई के बाद अब उत्तर प्रदेश में अपने सभी पार्टी प्रवक्ताओं को कानपुर हिंसा मामले में कोई भी बयान देने पर रोक लगा दी है। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि धार्मिक मुद्दों पर बयान देने से पहले पार्टी से अनुमति लेनी होगी। भाजपा ने तय किया है कि अब कोई भी प्रवक्ता कानपुर हिंसा मामले पर बयान नहीं देगा न ही इस मुद्दे पर होने वाली टीवी डिबेट में हिस्सा नहीं लेगा। इसके साथ ही हिंदू-मुस्लिम, ज्ञानवापी जैसे संवेदनशील मुद्दों पर भी पार्टी लाइन में रहकर बोलना होगा। कोई भी प्रवक्ता टीवी डिबेट और मीडिया में अपने मन से बयान नहीं देगा। इसके संबंध में पार्टी तय करेगी कि क्या बोलना है। इस मामले में अपना आधिकारिक पक्ष रखने के लिए भाजपा एक लाइन तय करेंगी और फिर उसे सभी प्रवक्ताओं को उनके वॉट्सऐप ग्रुप पर शेयर कर दिया जाएगा। सभी प्रवक्ताओं को ठीक वही बयान मीडिया डिबेट या बाकी प्लेटफॉर्म पर देना होगा। साथ ही यह भी तय किया गया है कि पार्टी का कोई भी नेता धार्मिक मान्यताओं को आहत करने वाली पोस्ट शेयर नहीं करेगा। गौरतलब है कि भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा एक टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद पर एक विवादित कमेंट को लेकर भाजपा घिरी हुई है। इस पर तमाम मुस्लिम देशों ने अपनी नाराजगी जताई है। भाजपा का शीर्ष नेतृत्व डैमेज कंट्रोल में जुटा हुआ है।

Leave a Comment

और पढ़ें