अनमोल कुमार की रिपोर्ट
: जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने MLC चुनाव के लिए मंगलवार को अपने दो उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया। उम्मीद के मुताबिक, पार्टी ने अहमद खान और रविन्द्र सिंह के नाम पर मुहर लगाई है। इसके साथ ही यह भी लगने लगा है कि विधान परिषद चुनाव को लेकर भाजपा से उसकी सहमति बन गई है और अब शायद राजद के तीन उम्मीदवारों सहित सातों उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन हो सकता है। पिछले कई दिनों से कयास लग रहे थे कि भाजपा और जदयू मिलकर 4 उम्मीदवार उतार सकती हैं। राजद ने अपने तीन उम्मीदवार उतारे हैं। तीनों सोमवार को ही अपना नामांकन कर चुके हैं। अगर भाजपा-जदयू कुल चार उम्मीदवार उतारती हैं तो सातों उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो जाएंगे। इस बीच मंगलवार दोपहर जेडीयू से खबर आई कि पार्टी ने अहमद खान और रविन्द्र सिंह के नाम का ऐलान कर दिया है। दोनों कल अपना नामांकन करेंगे।
6 सीटें हो रही हैं खाली
बिहार विधानपरिषद की कुल 6 सीटें अगले महीने खाली हो रही हैं। जिन सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा है उनमें पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के अलावा कमर आलम, अर्जुन सहनी, रणविजय सिंह, गुलाम रसूल बलियावी, रोजिना नाजिश और सीपी सिन्हा का नाम शामिल हैं।