रवि शंकर शर्मा की रिपोर्ट !
बाढ़:ऐसा लगता है कि शराब और शराबियों से अब वर्दीधारी भी उब चुके हैं। यही वजह है कि शराब कारोबारियों पर शामत आ गई है। आए दिन पुलिस द्वारा शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसने की अलग-अलग तरीके अपनाए जा रहे हैं। शराब कारोबारियों पर नजर रखने के लिए गुप्तचर की सेवा ली जा रही है। आज बाढ़ थाना अध्यक्ष संजीत कुमार को गुप्त सूचना मिली की नवादा पंचायत के लालाबाग गांव में एक महिला के घर भारी मात्रा में शराब की खेप रखी गई है। जिसे शहर के अन्य कोनों में वितरण के लिए लाया गया है। मौके पर पुलिस ने दबिश देते हुए एक मकान से 62 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए उस महिला को भी हिरासत में ले लिया है जिसके घर में शराब रखी हुई थी। हिरासत में लिए गए महिला से पूछताछ जारी है। उम्मीद है कि पूछताछ के बाद शराब माफिया तक पहुंचने में पुलिस को सुविधा होगी। और असल कारोबारी भी दबोचे जाएंगे।