रिपोर्ट:अरविंद कुमार
थाना चौक पर एक बार फिर चोरों का आतंक, दुकानदार सहित आम लोग दहशत में !
मोतीहारी के पताही थाना चौक स्थित दुकान में रात्रि चोरों ने हजारों की संपत्ति उड़ा ली। थाना चौक पर चोरी की यह पहली घटना नहीं है। बीते कई वर्षों से लगातार थाना चैक पर चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है। देर रात्रि थाना चौक से सटे सीताराम प्रिटिंग प्रेस से चोरों ने दुकान का पलाई काटकर तकरीबन बीस हजार (फ़ोटो कॉपी मशीन) से ऊपर के समान और पांच हजार रुपये नकद चोरी कर ली। इस संबंध में दुकानदार ने स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध आवेदन दिया है । बता दें कि, भारतीय स्टेट बैंक, ग्रामीण बैंक, कपड़े की दुकान, मोबाइल की दुकान, सहित दो दर्जन से ऊपर दुकानों में अब तक चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह चोरी की वारदात थाने की बिल्कुल सामने की गई है । अगर थाने के सामने चोरों की हिम्मत इतनी बढ़ सकती है तो आप समझ सकते हैं कि थाने से कुछ दूरी पर या थाने के अंतर्गत पड़ने वाले गांव में चोरों के हौसले कितने बुलंद होंगे। आखिर पताही थाना पुलिस चोरी के इस लगातार घट रहे घटना पर अंकुश क्यों नहीं लगा पा रहे है? यह भी सवालिया निशान बन कर उभर रहा है। फिलहाल थाने में दुकानदार के द्वारा आवेदन दे दिया गया है। अब इस पर पताही थाना पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ कब मामला दर्ज कर पुलिसिया जांच में जुटती है। हालांकि दुकानदार का कहना है कि कल से थाना में आवेदन देकर रखा गया है मगर अभी तक थाना अध्यक्ष के द्वारा एफ आई आर दर्ज नहीं किया गया है और इलेक्शन ड्यूटी की बात कहकर इस मामले को टाल गए। अब देखना यह होगा कि आखिर कब तक पुलिस नींद से जागती है, और कब इस दुकानदार की एफ आई आर दर्ज कर पूरे मामले की जांच में जुटती है। वैसे खबर लिखे जाने तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है ।