Search
Close this search box.

पटना:-गोलियों की तड़तड़ाहट से गूँजा बाजार, पुलिसिया कार्यशैली पर उठ रहे हैं सवाल!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पटना ग्रामीण से अंकित त्रिपाठी

फतुहा में इन दिनों बदमाश काफी सक्रिय हो गए हैं. आएं दिन किसी न किसी तरह घटना हो रही है. इसी तरह की कुछ घटना विगत मंगलवार को देखने को मिली. फतुहा के पुरानी चौक बाजार जो व्यवसायियों का एक प्रमुख क्षेत्र है, शाम करीब 6:30 बजे कुछ बदमाश शराब के नशे में बाइक से आएं और एक पर एक कई राउंड फायरिंग एक-साथ कर दी. हालांकि कुछ दुकानदार इससे बाल-बाल बच गए एवं किसी भी तरह की हताहत नहीं हुई. पुलिस को सूचना मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर पहुंची लेकिन तबतक सभी बदमाश फरार हो चुके थे. वहीं पुलिस ने मौके से 2-3 खोखा बरामद भी किया है. दिनों पहले भी नोहटा पुल पर बदमाशों ने दनादन फायरिंग की थी. इस विषय में आसपास के दुकानदारों ने बताया कि इधर पुलिस गश्ती नहीं आती है जिससे इस तरह की घटना हो रही है. उन्होंने कहा कि हमलोगों को दुकान जल्द ही बंद करना पड़ता है. वही फायरिंग की घटना से सभी दुकानदारों में दहशत का माहौल है. दुकानदारों ने नियमित गश्ती की मांग पुलिस से की है!!

Leave a Comment

और पढ़ें