Search
Close this search box.

दरभंगा :-प्लास्टिक गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति स्वाहा!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दरभंगा से धर्मेंद्र पांडे की रिपोर्ट!

दरभंगा के बंगलागढ़ मुहल्ले में आज सोनू वर्मा के प्लास्टिक के गोदाम में भीषण आग लग गया। आग की लपटे इतने तेज थी की दो अग्निशमन की गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए घंटो मशक्त करना पड़ा। गोदाम में रखे लाखो का सामन जल कर ख़ाक हो गया व्ही गोदाम के मालिक सोनू वर्मा का दो होलसेलर प्लास्टिक का दुकान है जिसके सामान को स्टोर कर रखने के लिए गोदाम बनाया गया था।जिसमे आज आग लग गया। आग लगने के पीछे शॉट सर्किट बताया जा रहा है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो पॉश इलाका होने के कारन अगल बगल के घरो तक आग पहुंच जाता।

व्ही स्थानीय पूर्व मेयर मिठ्ठू खेड़िया ने भी बताया की इनका प्लास्टिक का बड़ा कारोबार है नुकसान बहुत बड़ा हुआ होगा कयोकि दो दुकान का सामान यहां रखा जाता है ,उन्होंने कहा की राहत ये रही की अग्निशमन की गाड़ी ठीक समय पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया नहीं तो पॉश इलाका होने की वजह से यदि आग फैलता तो नुकसान और ज्यादा होता।

Leave a Comment

और पढ़ें