स्वर्णिम विजय दिवस पर एनसीसी द्वारा तीस दिनों की साइकिल यात्रा!

SHARE:

धीरज शर्मा की रिपोर्ट

भारतीय फौज की ऐतिहासिक गाथा 50 वर्ष पूरे किए गए स्वर्णिम विजय दिवस पर एनसीसी द्वारा साइकिल यात्रा निकालकर 1971 ईस्वी के शौर्य गाथा से लोगों को अवगत कराया जायगा,यह साइकिल यात्रा एनसीसी द्वारा बिहार के सभी जिलों में जिलों को झकझोरती हुई आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में विजय साइक्लोथाॅन को पूरा करेगी, उक्त साइकिल यात्रा का नेतृत्व करने वाला एक केडेट पटना के गाँधी मैदान से स्मृति स्तंभ लेकर चल रहा है जो एक बटालियन से दूसरी बटालियन को हस्तांतरित करेगा इसके साथ ही एनसीसी उड़ान के बालिकाओं का एक दल स्वर्णिम इतिहास से जुड़ी एक लघु नाटक द्वारा चौक चौराहों, विद्यालय ,महाविद्यालयों में जाकर आम लोगों को पुनः जीवित करने का जागरूक करेगी
इसी क्रम में आईटीआई महिला काॅलेज भागलपुर में स्वर्णिम विजय दिवस पर पहुँचे साइकिल यात्रा के दौरान नुक्कड नाटक का भी आयोजन किया गया,इस मौके पर कर्नल चंन्द्रशेखर साट्ठये ने कहा कि आजादी का स्वर्णिम विजय साइक्लोथाॅन के आयोजन का एक हिस्सा बनकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं, वहीं विजय दिवस के लिए आयोजित इस आयोजन के महत्वपूर्ण किरदारों में एनसीसी उड़ान का एक अहम् योगदान है। वही इस मौके पर तेज बिहार बटालियन भागलपुर ग्रुप हेड क्वार्टर के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर मृगेंद्र कुमार सेना मेडल ,कर्नल चंद्रशेखर साठये, सूबेदार मेजर प्रकाश जगदाले, मेजर विनय कुमार, केयरटेकर हेमलता कुमारी के अलावे पीआई स्टाफ जेसीओ एवं एनसीओ उपस्थित थे

Join us on:

Leave a Comment