मतदान कराने गए कर्मी की मॉर्निंग वॉक से लौटते ही हुआ हार्टअटैक, अस्पताल जाते ही हुई मौत!

SHARE:

धीरज शर्मा की रिपोर्ट

भागलपुर जिला के पीरपैंती में सोमवार को 9वें चरण का चुनाव है जिसमे चुनाव कराने गए कर्मी की हृदयघात के कारण असामयिक मौत हो गई।
मृतक दरभंगा जिला के मनीगाछी थाना क्षेत्र के कवेत सकरी निवासी राजकुमार मंडल बताये जाते हैं।

बताया जाता है कि राजकुमार मंडल वर्तमान में लालबाग में रहते थे।वे तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी थे। उन्हें पंचायत चुनाव में पीरपैंती भेजा गया था। उनके सहयोगियों ने बताया कि वे सुबह में टहलने के लिए गए थे। मॉर्निंग वॉक से लौटते ही उन्होंने अपने सहयोगियों को सीना में दर्द होने की बात कही। यह सुनते ही उनलोगों ने तुरन्त उन्हें एंबुलेंस से रेफरल अस्पताल पीरपैंती ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही पीरपैंती थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुँची। वही शव को पोस्टमोर्टम कराने के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज लाया गया है।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें