Search
Close this search box.

अप्राकृतिक यौनाचार मामले में सर्फ दो दिन में सजा तय!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ऋषिकेश की रिपोर्ट!

नालंदा – किशोर को महज 2 दिनों में सजा सुनाया सजा, मासूम के साथ आप्रकृतिक यौनाचार का है मामला ….

किशोर न्याय परिषद के प्रधान न्यायाधीश मानवेंद्र मिश्र ने अप्राकृतिक यौनाचार मामले में महज 2 दिनों में सजा सुनाकर समाज को एक नया संदेश दिया है । मामला नालंदा थाना क्षेत्र का है । जहां पिछले 8 अक्टूबर को 4 वर्षीय मासूम के साथ गांव के ही एक किशोर ने अप्राकृतिक यौनाचार की घटना को अंजाम दिया । जज ने किशोर को तीन साल की सजा सुनायी है।
किशोर न्याय परिषद की सदस्या उषा कुमारी ने बताया कि नालंदा थाना इलाके के एक गांव में पिछले 8 अक्टूबर को गांव के ही एक 14 वर्षीय किशोर ने 4 वर्षीय मासूम को इमली और चॉकलेट देने के बहाने घर में बुलाकर उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया । थाने में मामला दर्ज होने के बाद 25 नवंबर को पुलिस द्वारा अंतिम 4 सीट चार्ज शीट दाखिल किया गया । 5 गवाहों की गवाही के बाद महज 2 दिनों में न्यायाधीश मानवेंद्र मिश्र ने किशोर को 3 साल की सजा सुनाई । इसके पूर्व भी जो मानवेंद्र मिश्र ने कई ऐसे चर्चित फैसले सुनाए हैं जो समाज को एक नया संदेश देता है उन्होंने हाल के दिनों में मेडल दिखाने पर मारपीट के आरोपी किशोर को सजा से मुक्त कर दिया था।

Leave a Comment

और पढ़ें