Search
Close this search box.

भागलपुर के दो प्रखंड के सभी पदों के परिणाम घोषित!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

धीरज शर्मा की रिपोर्ट

पंचायत चुनाव के आठवें चरण के मतगणना का सभी मुखिया पद के परिणाम हुए घोषित!

भागलपुर जिले के दो प्रखंड नाथनगर और सबौर में बिहार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आठवें चरण का मतगणना का कार्य बिहार कृषि काँलेज सबौर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के साथ शांतिपूर्ण माहौल में सभी मुखिया पद के परिणाम घोषित हो गये हैं|जहाँ नाथनगर प्रखंड के 14 पंचायतों में से दो पंचायत छोड़कर सभी नये चेहरे का जीत हुई है,नूरपुर पंचायत से मुखिया पद से ज्योति कुमारी, बेलखोरिया पंचायत से अंजना देवी,रामपुर खुर्द पंचायत से गौतम पासवान, रत्तीपुर पंचायत से प्रमोद यादव, गोसाँईदासपुर पंचायत से पिंकी देवी ,रत्तीपुर बैरिया पंचायत से प्रमोद यादव, विशनरामपुर पंचायत से पवन यादव,भुवालपुर पंचायत से किरण कुमारी, कजरैली पंचायत से फिरोजा खातून,गौराचकी पंचायत से रमेश कुमार भारती, निस- अब्बे पंचायत से नीरु देवी, भतौड़िया पंचायत से मिठ नारायण मंडल,रन्नुचक मकंन्दपुर पंचायत से अनीता देवी,शंकरपुर पंचायत से अशोक मंडल,राघोपुर पंचायत से धनंजय राय ने जीत हासिल कर लिया है,जबकि नाथनगर जिला परिषद् सदस्य उत्तरी से धनंजय कुमार, जिला परिषद् सदस्य दक्षिणी से मिथुन कुमार ने दर्ज कर ली है, वहीं सबौर प्रखंड के 13 पंचायतों के मुखिया पद के परिणाम घोषित होने के साथ ही बरारी पंचायत के मुखिया पद से जयकरण पासवान फतेहपुर पंचायत से आयशा खातून, लोदीपुर पंचायत से बीबी सबिला, चंन्धेरी पंचायत से अनिता कुमारी ममलखा पंचायत से अभिषेक कुमार, फरका पंचायत से राजेंद्र प्रसाद मंडल, बैजलपुर पंचायत से चंन्द्रशेखर प्रसाद,परघड़ी पंचायत से यशोदा देवी,लैलख पंचायत से जालो देवी,शंकरपुर पंचायत से नारद मंडल,खनकीत्ता पंचायत से सुनील चौधरी,रजन्दीपुर पंचायत से गीता देवी,सरधो पंचायत से विपिन कुमार निराला,ने जीत हासिल कर पंचायत में परचम लहराया है,वहीं सबौर प्रखंड के फतेहपुर पंचायत से सबसे कम उम्र की मुखिया आयशा खातून ने फतेहपुर पंचायत से जीत दर्ज कर सबसे कम उम्र की मुखिया बनी है,जबकि सबौर जिला परिषद् सदस्य क्षेत्र संख्या 18 से जयप्रकाश मंडल,सबौर जिला परिषद् सदस्य क्षेत्र संख्या 19 से मोहम्मद अफताब आलम ने जीत दर्ज कर लिया है,इसके साथ ही शांतिपूर्ण मतगणना को लेकर डीएम, एसएसपी भी मतगणना केंद्रों पर जायजा लेने पहुँचे थे।

Leave a Comment

और पढ़ें