Search
Close this search box.

नशामुक्ति दिवस पर शहर में अलग अलग कार्यक्रम का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

धीरज शर्मा की रिपोर्ट

नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिला अधिकारी के अगुवाई में कराया गया शपथ ग्रहण!

भागलपुर, नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर आज जिले में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां मुख्य कार्यक्रम शहर के समीक्षा भवन में आयोजित किया गया। जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लाइव वीडियो कास्टिंग के जरिए सभी लोगों को शपथ दिलाया। नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर समीक्षा भवन में सामूहिक रूप से जिला प्रशासन,पुलिस, शिक्षा,उत्पाद, स्वास्थ्य विभाग समेत कई विभागों के लोगों ने एक साथ यह शपथ लिया कि लोगों को शराब का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे। इस दौरान शहर के गणमान्य लोगों के साथ-साथ कई स्कूल के बच्चे भी इस शपथ समारोह में शामिल हुए।इससे पहले जिले के अलग-अलग थानों एवं सरकारी कार्यालय में सामूहिक रूप से नशा मुक्ति को लेकर शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया। जिलाधिकारी सुब्रत सेन और वरीय पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया सहित जिले के पदाधिकारी और कर्मचारी इस दौरान मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें