आजीवन शराब का सेवन नहीं करेंगे- एसडीआरएफ ने लिया शपथ!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

धीरज शर्मा की रिपोर्ट

-आज बिहार सरकार के आदेश पत्र के आदेशानुसार इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा एसडीआरएफ भागलपुर टीम के कंपनी कमांडर ने अपने समस्त जवानों को शराब बंदी कानून और शराब नहीं पीने का शपथ प्रतिज्ञा दिलाई, समस्त कर्मियों ने यह कसम खाई की मैं आजीवन शराब सेवन नहीं करूंगा ।
इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा ने अपने संबोधन में अपने कर्मियों को कहा कि शराब पीना बुरी बात है, इससे समाज में काफी मतभेद होता है, प्रेम कम और द्वेष ज्यादा होने लगता है, शराब के सेवन करने से शारीरिक नुकसान होता है, साथ ही मानसिक संतुलन भी मनुष्य खो देता है और बहुत सारे शरीर में रोग उत्पन्न हो जाते है इसलिए शराब का सेवन नहीं करना चाहिए,

इस कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले कर्मियों में हवलदार सुनील कुमार शर्मा, हवलदार मिथिलेश तिवारी, सीएचएम गुलाब यादव, सिपाही राजीव रंजन, सिपाही दीपक कुमार, सिपाही दिलीप कुमार, गोताखोर रवि शंकर झा, गोताखोर चंदेश्वर माझी, विजय कुमार साह, अजय कुमार है, मिथिलेश कुमार, सिपाही अंबिका पाल, सिपाही धर्मेंद्र मंडल, सिपाही ज्ञान सागर इत्यादि सम्मिलित रहे ।।

Leave a Comment

और पढ़ें