रिपोर्ट धीरज शर्मा
भागलपुर किलकारी बिहार बाल भवन जगलाल उच्च विधालय परिसर में छः दिवसीय बाल उत्सव प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया,जिसका उद्घाटन डीएम सुब्रत कुमार सेन, एसएसपी नितिशा गुड़िया ने संयुक्त रुप से दीपप्रज्वलित कर किया,वहीं बाल उत्सव प्रतियोगिता कार्यक्रम में राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता ,चित्रकला,हस्तकला,मंजूषा कला,नृत्य संगीत सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा,जिसमें किलकारी के अलावा अन्य क्षेत्रों के बाल बालिकाओं द्वारा उक्त कार्यक्रम में हिस्सा लेंगें,वहीं सरकार द्वारा किलकारी बिहार बाल भवन नही होने के बावजूद विगत कई वर्षो से उपेक्षित रहते हुए प्रमंडलीय स्तर पर किलकारी बिहार बाल भवन जगलाल उच्च विधालय परिसर में लगातार आठ वर्षो से बाल उत्सव प्रतियोगिता कार्यक्रम के द्वारा छोटे छोटे बच्चे बच्चीयों द्वारा कई तरह के करतब दिखाते हैं,लेकिन विगत कई वर्षो से उपेक्षित किलकारी बिहार बाल भवन संस्था का दिन अब बहुरंगे होने जा रहें हैं,ये बातें डीएम सुब्रत कुमार सेन ने उक्त कार्यक्रम के दौरान कही,उन्होंने कहा कि किलकारी बाल भवन संस्था को जगह और भवन नही रहने से बच्चे अपनी प्रतिभा को निखार पाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जो बहुत जल्द इससे निजात मिलेगा।