Search
Close this search box.

लौरिया मेला का चाट काटने का कार्य का हुआ शुरू!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शकील की रिपोर्ट!

पूजा के बाद दुकान लगाने हेतु चाट काटने का काम किया गया शुरू।
संवेदक नसीम अख्तर के मौजुदगी में काम हुआ शुरू।
दुकान लगाने हेतु कवायद शुरू।
अगहन के तेरस के दिन होगा मेला होगा शुरू।
दो दिसम्बर से लगेगा मेला।
इस साल लौरिया का ऐतिहासिक मेला लगेगा ।
संवेदक नसीम अख्तर ने बताया की इस साल मेला लगेगा।
मेले में सभी प्रकार के दुकानें लगेंगे।
बच्चों के मनोरंजन का होगा पुरा व्यवस्था।
सभी प्रकार के झुला लगेगा।
दो माह तक तक लगता है मेला।
वहीं मेले की सुरक्षा व पीने के पानी हेतु समुचित व्यवस्था का संवेदक ने लिया जायजा।
मौके पर मेले के प्रबंधन कमेटी के लोग सहित अन्य दुकानदार उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें