बहन की शादी में आ रहे भाई से 70 हजार की लूट!

SHARE:

नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

बहन की शादी में शामिल होने कोलकाता से आ रहा भाई को लुटेरों ने बनाया निशाना, 70 हजार रुपए लूटकर हुआ फरार


नवादा। बहन की शादी में शामिल होने कोलकाता से नवादा आ रहा एक भाई को लुटेरों ने अपना निशाना बनाते हुए 70 हजार रुपये एवं एंड्राइड फोन लूट कर फरार हो गया। पीड़ित युवक वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मिल्की गांव का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि पीड़ित मो अरमान कोलकाता से सोनू-मोनू नामक बस से नवादा रहा था। उसी के सीट के बगल में एक अन्य युवक बैठा था, जो अपने आप को वारिसलीगंज का रहने वाला बता रहा था। दोनों युवक अहले सुबह सद्भावना चौक पर उतरा और बातचीत करते पैदल ही तीन नंबर बस स्टैंड की ओर चल दिया, तभी अरमान के साथ रहे युवक ने सन्नाटा देखकर अपने अन्य साथियों को अस्पताल रोड में बुला लिया और अरमान के बैग में रहे 70 रूपये एवं एंड्राइड फोन लेकर फरार हो गया। यह घटना सुबह 5 बजे की है। घटना के बाद पीड़ित युवक नगर थाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें