फिर सामने आई पकड़ौवा शादी की वारदात, नालंदा का युवक बना शिकार!

SHARE:

:- ऋषिकेश की रिपोर्ट!

छठ में प्रसाद पहुंचाने आया था युवक, ग्रामीणों ने पकड़कर करा दी शादी

बिहार में एक बार फिर से कुख्यात पकड़ौआ शादी की घटना सामने आई है। इस बार यह घटना नालंदा जिले में घटी है। पकड़ौआ विवाह एक कुख्यात प्रथा है, इसमें किसी युवक को बंधक बना कर के उसका जबरदस्ती विवाह करवा दिया जाता है। घटना नालंदा जिले की है जहां के मानपुर थाना क्षेत्र के परोहा गांव के समीप ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़कर जबरदस्ती विवाह करा दिया। धनुकी गांव के निवासी नीतीश कुमार ने इस मामले में मानपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। युवक ने बताया कि उसे रातभर बंधक बना कर रखा गया और उसके साथ मारपीट भी की गई है।
युवक ने बताया कि वह 11 नवंबर को छठ पूजा का प्रसाद देने के लिए अपने बहन के ससुराल सरबहदी गया था। जब वह प्रसाद देकर घर लौट रहा था इसी दौरान परोहा गांव के पास कुछ लोगों हथियार के बल पर बंधक बना लिया और उसकी जबरदस्ती शादी करवा दी गई। जब युवक ने शादी से मना किया तो उसके साथ मारपीट भी की गई है। आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह शादी के वक्त युवक के साथ कैसा बर्ताव किया जा रहा है। युवक ने मामले को लेकर मानपुर थाना पहुंच शिकायत दर्ज़ कराकर न्याय की गुहार लगायी है। इस मामले में मानपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने कहा कि जांच के बाद ही इसके बारे में पता चल पाएगा। सोशल मीडिया पर युवक की शादी का वीडियो वायरल हो रहा है।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें