:- रवि शंकर शर्मा!
:- मुख्यमंत्री द्वारा उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के बाद शराबबंदी के विरुद्ध राज्य भर में जबरदस्त छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में बाढ़ अनुमंडल के सहायक पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे छापेमारी अभियान में बीती रात बाढ़ और बख्तियारपुर थाना क्षेत्र से 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया वहीं 400 लीटर शराब जप्त की गई जबकि कई भट्ठियाँ ध्वस्त कर दी गई, तो वही आज मोकामा थाना क्षेत्र में कोल साइडिंग से लेकर मेकरा के बीच एक दर्जन स्थानों पर छापेमारी की गई, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि विभिन्न जगहों में शराब का कारोबार चल रहा है, थानाध्यक्ष राजनंदन ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया जिसमें पति-पत्नी समेत कुल 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पति-पत्नी छत्रपुरा के रहने वाले हैं उनके बारे में बताया जाता है कि 1 साल पूर्व भी शराब बेचने के जुर्म में जेल जा चुके हैं और इस बार जमानत पर थे और फिर से शराब के कारोबार में लिप्त पाए गए। उसी स्थान पर एफसीआई का एक कर्मी शराब पीते पाया गया और गिरफ्तार हो गया वो मुजफ्फरपुर का रहने वाला है। थानाध्यक्ष राजनंदन शर्मा ने बताया इस महीने में ही केवल 14 कांड शराब के विरुद्ध दर्ज किए गए हैं जिसमें कुल 34 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। शराबबंदी के विरुद्ध अनुमंडल में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है, मुख्यमंत्री के निर्देशों का असर प्रदेश में अब दिखने लगा है शराब कारोबारियों के विरुद्ध जबरदस्त कार्रवाई से शराबियों और शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। इसके साथ ही थानाध्यक्ष ने आम लोगों से अपील किया है कि वे सूचना दें पुलिस को कि कौन शराब पीने और शराब के कारोबार करने में लिप्त हैं, उनकी सूचना गुप्त रखी जाएगी और पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी।