नाबालिग बच्चों से करवाया जा रहा है स्टेट हाइवे सफाई का काम!

SHARE:

शकील की रिपोर्ट

वाल्मीकिनगर स्टेट हाइवे पर जंगल की साफ सफाई के लिए बाल श्रम नियम की उड़ाई जा रही हैं धज्जियां

मुख्यमंत्री की आगमन को लेकर विभाग द्वारा कराई जा रही है साफ सफाई

बगहा :-वाल्मीकिनगर में संभावित 23 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन होना है। जिसको लेकर प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई तैयारियां की जा रही है। वही बगहा वाल्मीकिनगर मुख्य मार्ग के नवरंगिया थाना के सेवरही कुट्टी के पास स्थानीय ठेकेदारों द्वारा मुख्यमंत्री के आगमन पर बाल श्रमिकों से मजदूरी कराया जा रहा है । बाल श्रमिक पढ़ाई छोड़ कर मजदूरी करते नजर आए जहा से जिला से लेकर स्थानीय शासन प्रशासन का आना जाना लगा हुआ है । जिस रास्ते से प्रशासन आ जा रही है । क्या उनकी नजर उस बाल श्रमिक तक नही पहुंची जो एक काफी सोचनीय बात है । बतादें कि मुख्यमंत्री द्वारा बाल श्रम को रोकने के लिए कई सारे योजनाएं चलाई जा रही है। उसके बावजूद भी मुख्यमंत्री कार्यक्रम में स्थानीय ठेकेदारों द्वारा बाल श्रीमकों से मजदूरी कराई जा रही है। वहीं वाल्मीकिनगर मुख्य मार्ग और कई स्थानों पर बाल मजदूरों से काम धड़ल्ले से लिया जा रहा है। ताजूब की बात है कि प्रशासन के कई आला अधिकारी वहां से गुजरने के बाद भी इस पर संज्ञान अब तक नहीं लिया जो देख मूकदर्शक बने हुए है । मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन के पूरे आला अधिकारीयों का आना जाना वाल्मीकिनगर में लगा हुआ है। वही सुरक्षा के लिए भी कड़ी व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है। लेकिन साफ सफाई कई और अन्य कार्य के लिए बाल मजदूरों से काम लिया जा रहा है। जिससे प्रशासन की लापरवाही देखी जा सकती है । किस तरह से छोटे बच्चों से काम लिया जा रहा है।

Join us on:

Leave a Comment