बेगूसराय- जिलाधिकारी ने खोदावंदपुर प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण तथा जनसुनवाई!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!

आज दिनांक 31.01.2026 को जिला पदाधिकारी, बेगूसराय श्री श्रीकांत शास्त्री द्वारा प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत खोदावंदपुर प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया तथा जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों के साथ बैठक कर विभिन्न विकासात्मक एवं जनहित से जुड़े विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के दौरान सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधियों, विशेषकर पंचायत मुखियाओं द्वारा अपने-अपने पंचायतों से संबंधित समस्याओं को जिला पदाधिकारी के समक्ष रखा गया।

कई जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सर्वे में छूटे हुए पात्र परिवारों के नाम जोड़ने हेतु वैकल्पिक व्यवस्था करने का आग्रह किया गया। जिला पदाधिकारी ने सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मामलों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
इसके उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा आम जनता के साथ जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई के दौरान आम लोगों द्वारा प्रस्तुत आवेदनों की गंभीरतापूर्वक समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण का निर्देश दिया गया।

इसके पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड स्तरीय एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। शिक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रखंड में एक विद्यालय को चिन्हित कर उसे मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित किया जाए तथा सभी विद्यालयों का नियमित निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए।

इसके साथ ही फार्मर रजिस्ट्रेशन को लेकर बचे हुए किसानों का विशेष अभियान चलाकर शत-प्रतिशत पंजीकरण पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी ने संपूर्णता अभियान के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों को माह फरवरी, 2026 में हर हाल में पूर्ण करने का निर्देश भी संबंधित पदाधिकारियों को दिया।

मौके पर जिला पदाधिकारी द्वारा सात निश्चय-पार्ट-3 से संबंधित सभी बिंदुओं की जानकारी जनप्रतिनिधियों को विस्तारपूर्वक दी गई। उन्होंने सबका सम्मान – जीवन आसान कार्यक्रम के तहत प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को सभी पदाधिकारियों को जनता दरबार आयोजित करने का निर्देश दिया, ताकि आम नागरिकों को अपनी समस्याओं के समाधान हेतु अनावश्यक भटकना न पड़े।
साथ ही जिला पदाधिकारी ने जनता दरबार के दौरान आम नागरिकों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया।
इस अवसर पर माननीय विधायक, चेरियाबरियारपुर श्री अभिषेक आनंद, अपर समाहर्ता बेगूसराय, अपर समाहर्ता (विभागीय जाँच), सिविल सर्जन बेगूसराय, प्रखंड विकास पदाधिकारी खोदावंदपुर, अंचल अधिकारी खोदावंदपुर सहित अन्य पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Join us on: